राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकरः कृषि उपज मंडियों में लॉकडाउन का पालन कराने में प्रशासन के छूटे पसीने, जारी की नई गाइडलाइन - लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

सीकर के कृषि उपज मंडियों में लोग सरेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे है. पुलिस भी भीड़ को काबू में नहीं कर पा रही है. ऐसे में शनिवार को दो व्यापारियों ने सीकर मंडी सचिव के साथ दुर्व्यवहार किया था. इसको लेकर अब प्रशासन ने नए सिरे से गाइडलाइन जारी की है.

कृषि मंडियों में लॉकडाउन की धज्जियां, Lockdown strips agricultural markets
लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

By

Published : Apr 19, 2020, 9:01 PM IST

सीकर.कोरोनावायरस से निपटने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच सीकर जिले में कृषि उपज मंडियों में इसकी पालना करवाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन रहा है. राजस्थानी सब्जियों और अन्य जरूरी चीजों की सप्लाई के दौरान लोग इसकी पालना नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर अब प्रशासन ने नए सिरे से गाइडलाइन जारी की है.

लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि जिले की सभी कृषि उपज मंडियों से जरूरी सामान की सप्लाई की जा रही है, लेकिन वहां पर सब्जियां और अन्य सामान एक साथ पहुंचने की वजह से अचानक भीड़ होती है और व्यापारी इसकी पालना नहीं करवा रहे हैं. इसको लेकर पुलिस भी तैनात की जाती है, लेकिन उसके बाद भी इसकी पालना नहीं हो रही है.

पढ़ेंःजयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा

एक दिन पहले ही दो व्यापारियों ने सीकर मंडी सचिव के साथ दुर्व्यवहार किया था. शासन ने दोनों व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके बाद प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं कि कृषि मंडियों में लॉकडाउन की पालना नहीं करवाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही कर्मचारी से दुर्व्यवहार करने पर उनके खिलाफ मुकदमें भी दर्ज करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details