सीकर.कोरोनावायरस से निपटने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच सीकर जिले में कृषि उपज मंडियों में इसकी पालना करवाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन रहा है. राजस्थानी सब्जियों और अन्य जरूरी चीजों की सप्लाई के दौरान लोग इसकी पालना नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर अब प्रशासन ने नए सिरे से गाइडलाइन जारी की है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि जिले की सभी कृषि उपज मंडियों से जरूरी सामान की सप्लाई की जा रही है, लेकिन वहां पर सब्जियां और अन्य सामान एक साथ पहुंचने की वजह से अचानक भीड़ होती है और व्यापारी इसकी पालना नहीं करवा रहे हैं. इसको लेकर पुलिस भी तैनात की जाती है, लेकिन उसके बाद भी इसकी पालना नहीं हो रही है.