सीकर. शिक्षा विभाग को एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018 के तहत मिले करीब 6000 अभ्यर्थियों का अब नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. अब शिक्षा विभाग ही इनको नियुक्ति देगा और इसके लिए विभाग ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. बुधवार से अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए अपने जिले का विकल्प भर सकेंगे.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018 के तहत शिक्षा विभाग को 5545 नॉन टीएसपी और 422 टीएसपी एरिया में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी मिले हैं. इसके लिए विभाग ने मुख्यमंत्री से मांग की थी और अब विभाग इनको नियुक्ति देगा.
शिक्षा विभाग में LDC की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू पढ़ेंःरिश्वतकांड ऑडियो टेप में खुलासा, समझौता कराने के लिए हुई थी बड़े अधिकारियों से डील
भर्ती के लिए 3 से 12 जून तक जिला आवंटन के लिए विकल्प भर सकेंगे और इसके बाद 13 जून से 27 जून तक जिला आवंटित करने का समय रहेगा. जिला आवंटित होने के बाद जिलों को काउंसलिंग की तैयारी का समय दिया जाएगा, जो 28 जून से 4 जुलाई तक होगा. इसके बाद जिला स्तर पर इनकी काउंसलिंग होगी जो 5 से 14 जुलाई तक जिला स्तर पर चलेगी.
इसके बाद परिवेदना आमंत्रित की जाएंगी और परिवेदना के निस्तारण के बाद भी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग ने मुख्यमंत्री के सामने यह प्रस्ताव रखा था कि जो एलडीसी शिक्षा विभाग के अधीन आने हैं, उन सब को विभाग से ही नियुक्ति मिले.