राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sikar Police Big Action: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, डेयरी मालिक को लूटने की थी योजना - Sikar Latest News

सीकर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की रिंगस पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे (Lawrence Bishnoi gang henchman Arrested) को तीन अवैध पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है.

Sikar Police Big Action
Sikar Police Big Action

By

Published : Jan 14, 2022, 7:33 PM IST

खण्डेला (सीकर).जिले की रींगस पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे (Lawrence Bishnoi gang henchman Arrested) को तीन अवैध पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. नीमकाथाना एएसपी रतन लाल भार्गव और रींगस वृत्ताधिकारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी मदन लाल कडवासरा की टीम ने लारेन्स विश्नोई गैंग के गुर्गे को हथियारों के जखीरे सहित गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें - Nephew Kills Uncle In Rajsamand: भतीजे ने लोहे के सरिए से पीट-पीट कर चाचा को उतारा मौत के घाट

मुखबीर की सूचना पर की कार्रवाई

थानाधिकारी मदनलाल कडवासरा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की जयपुर से मोटरसाईकिल पर एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध हथियार लेकर बड़ी वारदात करने के लिये रींगस की तरफ आ रहा है. इस सूचना पर मय टीम जयपुर रोड पर नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान जयपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार पीठ पर बैग लगाए हुए आया जो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद बदमाशों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके बैग में 3 अवैध पिस्टल और 2 जिन्दा कारतूस मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें - Firing on football player in Bharatpur : ग्राउंड में दिनदहाड़े फुटबॉल खिलाड़ी पर फायरिंग, आरोपी फरार

डेयरी मालिक को लूटने की थी योजना

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मनप्रीत राय सिख पुत्र चिमन सिंह निवासी पंजाब ने बताया कि वह सोपू गैंग का सदस्य है. सोपू गैंग कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई और सम्पत नेहरा की है. आरोपी ने बताया कि वह करीब 15 दिन पहले पंजाब से जयपुर आया था और उसे गैंग के दूसरे सदस्यों के साथ मिलकर एक डेयरी मालिक को लूटना था. कई दिन से डेयरी संचालक की रेकी की जा रही थी जो रोजाना सेल के बाद पांच से छह लाख रुपए कैश जमा करवाने बैंक जाता है. इसके लिए कस्बे और उसके आस-पास दो-तीन दिन से ये लोग चक्कर लगा रहे थे. ऐसे में समय रहते आरोपी को गिरफ्तार किये जाने पर लूट की बड़ी वारदात (Robbery In Sikar) होने से पहले रोकने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. पुलिस लूट के बारे में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details