राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CAA लागू नहीं कर गहलोत सरकार संविधान का उल्लघंन कर रही है: ओमप्रकाश धनखड़ - omprakash dhankar in sikar

भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सीकर में आयोजित संगोष्ठी के दौरान गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर लागू न करके संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं.

ओमप्रकाश धनखड़ विवादित बयान, ओमप्रकाश धनखड़ लेटेस्ट न्यूज, सीकर ताजा हिंदी खबर, sikar latest hindi news, omprakash dhankar latest statement, omprakash dhankar in sikar, sikar latest hindi news
ओमप्रकाश धनखड़ ने गहलोत सरकार पर कसा तंज

By

Published : Jan 12, 2020, 6:28 PM IST

सीकर.नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भाजपा की ओर से रविवार को प्रबुद्धजन संगोष्ठी आयोजित की गई. संगोष्ठी के मुख्य वक्ता हरियाणा के पूर्व मंत्री और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धनकड़ थे. इस मौके पर धनकड़ ने कहा कि कांग्रेसी नेता भ्रम फैलाने में लगे हुए कि एनआरसी आ गई है, जबकि अभी तक संसद में इस पर कोई चर्चा ही नहीं हुई.

ओमप्रकाश धनखड़ ने गहलोत सरकार पर कसा तंज

धनखड़ ने कहा कि सीएए के नाम पर राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत लोगों में भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं और इसका विरोध करते हुए सड़कों पर भी उतरे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संविधान बचाने की बात करते हैं, लेकिन जब नागरिकता संशोधन अधिनियम संविधान का हिस्सा बन चुका है, तो इसका विरोध करना भी संविधान का उल्लंघन होगा.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना ने फिर की दरिंदगी, दो भारतीय नागरिकों के सिर काटे

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जो धार्मिक आधारित देश है यहां पर रहने वाले अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करते हुए इनको प्रताड़ित किया जाता है. ऐसे प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने के लिए नया कानून बनाया गया है. इस दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष हरिराम रणवा और पूर्व विधायक रतन जलधारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details