सीकर. कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे स्वास्थ्य विभाग के सामने सीकर में एक और चुनौती खड़ी हो गई है. जिले में ज्यादातर ब्लड बैंक में खून की कमी हो चुकी है और अब स्वास्थ्य विभाग लोगों से मदद मांग रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं, जिससे कि उन्हें रक्तदान के लिए बुलाया जा सके.
सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण काफी समय से जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो रहा है. इस वजह से ज्यादातर ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है और जरूरतमंद लोगों को खून नहीं मिल पा रहा. उन्होंने कहा कि खासतौर पर थैलेसीमिया के मरीजों और प्रसूताओं को सबसे ज्यादा रक्त की जरूरत होती है, लेकिन इस वक्त ब्लड बैंक में रक्त नहीं होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से रक्तदान की अपील की है.
यह भी पढ़ें-जयपुर: डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित एरिया में लगाया गया कर्फ्यू