सीकर.जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के साथ किए गए दुर्व्यवहार और उसके बाद उसे निलंबित किया गया था. ऐसे में मंगलवार को इसका विरोध सीकर में भी देखने को मिला. यहां भी लैब टेक्नीशियन ने काम का बहिष्कार किया. लैब टेक्नीशियन ने दोपहर में 2 घंटे काम नहीं किया और आंदोलन की चेतावनी दी.
लैब टेक्नीशियन सीकर के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुड़ी ने बताया कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जिस तरह से एक लैब टेक्नीशियन के साथ दुर्व्यवहार किया गया. इसके बाद दुर्व्यवहार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन उसे निलंबित कर दिया गया. यह बहुत ही गंभीर मामला है.
पढ़ेंःदूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट