राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कुंवर राष्ट्रदीप होंगे सीकर के नए SP, पुलिस अधीक्षक के तबादले के बाद एक और बड़ा फेरबदल

गहलोत सरकार ने सोमवार रात आईपीएस अधिकारियों के नाम की तबादला सूची जारी की है. तबादला सूची में सीकर के पुलिस अधीक्षक को भी बदला गया है और सीकर में कुंवर राष्ट्रदीप को नया एसपी लगाया है.

By

Published : Jan 5, 2021, 8:36 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 8:52 AM IST

sp kunwar rashtdeep, sikar news, new SP of sikar, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, सीकर न्यूज, आईपीएस अधिकारियों के तबादले
कुंवर राष्ट्रदीप होंगे सीकर के नए SP

सीकर.तबादला सूची में सीकर के मौजूदा एसपी गगनदीप सिंगला को बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में पोस्टिंग दी गई है. सीकर में कुंवर राष्ट्रदीप को एसपी लगाया गया है. कुंवर राष्ट्रदीप वर्तमान में अजमेर के एसपी हैं. इससे पहले वे उदयपुर, जयपुर शहर पूर्व, झुंझुनू और हनुमानगढ़ में भी एसपी रह चुके हैं.

बता दें कि मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले कुंवर राष्ट्रदीप लंबे समय से जिला एसपी के पद पर पदस्थापित हैं. आईपीएस में ट्रेनिंग का समय खत्म होने के बाद लगातार वे जिले में एसपी के पद पर ही रहे हैं. उन्हें प्रदेश के कुछ चुनिंदा कुशल आईपीएस में गिना जाता है.

यह भी पढ़ें:विकास शर्मा को मिली भीलवाड़ा पुलिस की कमान

गहलोत सरकार ने जारी की 21 IAS, 56 आईपीएस और 28 IFS अधिकारियों की तबादला सूची

गहलोत सरकार ने एक बार फिर अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. इस बार 21 आईएएस, 56 आईपीएस और 28 आईएफएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गौरतलब है कि इस बार की तबादला सूची काफी बड़ी है और 1 जनवरी से हुए प्रमोशन के बाद तबादला सूची जल्द आने की चर्चा काफी तेज थी. ऐसे में अब तबादला सूची सामने आ चुकी है.

पुलिस अधीक्षक के तबादले के बाद एक और बड़ा फेरबदल

पुलिस मुख्यालय ने आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है, जिसमें सीकर से चार डीएसपी को बदला गया है. सीकर के नीमकाथाना, फतेहपुर, सीकर शहर और एससी/एसटी सेल के डीएसपी बदल दिए गए हैं. नीमकाथाना सर्किल में गिरधारी लाल शर्मा को नया डीएसपी लगाया गया है. गिरधारी लाल शर्मा चूरू के सरदारशहर से तबादला होकर आए हैं. वे पहले भी सीकर में पद स्थापित रह चुके हैं. सीकर सीओ सिटी के पद पर भी रह चुके हैं. नीमकाथाना से मौजूदा डीएसपी सांवरमल नागोरा को जयपुर पुलिस लाइन में पद स्थापित किया गया है.

एक और बड़ा फेरबदल

यह भी पढ़ें:बड़ा फेरबदल : गहलोत सरकार ने जारी की 21 IAS, 56 आईपीएस और 28 IFS अधिकारियों की तबादला सूची

सीकर के सीओ सिटी के पद पर वीरेंद्र कुमार शर्मा को लगाया गया है. वीरेंद्र कुमार शर्मा अब तक सीकर में ही एससी/एसटी सेल में पदस्थापित थे. सीकर सीओ सिटी रामचंद्र मुंड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के बाद उनका तबादला जयपुर किया गया है. फतेहपुर डीएसपी ओमप्रकाश किलानिया का तबादला बीकानेर जिले में कोलायत किया गया है. फतेहपुर डीएसपी के पद पर राजेश विद्यार्थी को लगाया है. राजेश विद्यार्थी अब तक जयपुर में मेट्रो में पदस्थापित रहे.

Last Updated : Jan 5, 2021, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details