सीकर.कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैला हुआ है. कई हंसते खेलते परिवार इससे तबाह हो चुके हैं, जिन लोगों ने इस महामारी से अपनों को खोया है. उनसे ज्यादा इस बीमारी का दर्द कोई नहीं समझ सकता. कई परिवार ऐसे हैं, जिनमें दो दो तीन तीन लोगों की मौत हुई है. उसके बाद भी आज भी यह परिवार कोरोना वायरस की जंग में लोगों की जान बचाने के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे ही सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में रहने वाले खुशाल इंदौरिया और इनका पूरा परिवार एक कोरोना योद्धा हैं.
खुशाल इंदौरिया वह शख्स है, जिनके पिता और दादा दोनों की कोरोना वायरस ने जान ले ली थी. इनके परिवार में एक भी ऐसा सदस्य नहीं बचा, जो कोरोना वायरस से पॉजिटिव नहीं आया हो. पूरे परिवार को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. यह सब होने के बाद भी खुशाल इंदौरिया ने एक दिन पहले ही अपना प्लाज्मा डोनेट कर एक महिला की जान बचाई है.
जयपुर में भर्ती महिला की हालत गंभीर होने पर उसके परिजनों ने खुशहाल से संपर्क किया पिता और दादा को खोने वाले कुशाल ने बिना किसी डर के वहां जाकर प्लाज्मा डोनेट किया. इतना ही नहीं, खुशहाल के पूरे परिवार ने यह तय किया है कि जब भी किसी को प्लाज्मा की जरूरत पड़ेगी. वह उसके लिए जरूर डोनेट करेंगे. क्योंकि, जो उनके साथ हुआ है. वह किसी और के साथ नहीं हो.