सीकर.जिले में ऐतिहासिक खाटूश्यामजी मंदिर और जीणमाता मंदिर में फिलहाल श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे. राज्य सरकार ने भले ही 7 सितंबर से मंदिरों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन कोरोना के मद्देनजर जो गाइडलाइंस जारी की गई है. उनका पालन करने के लिए फिलहाल मंदिर प्रबंधन को व्यवस्था करनी पड़ेगी. इसी वजह से ये तय किया गया है कि 7 सितंबर से यह दोनों मंदिर नहीं खुलेंगे.
सीकर के खाटूश्यामजी और जीणमाता मंदिर में होगी कोरोना गाइडलाइंस की पालना पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 1,466 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 81,693...अब तक 1056 मौतें
जानकारी के मुताबिक के सीकर जिले का खाटूश्यामजी मंदिर 30 सितंबर के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जाएगा. जबकि जीणमाता मंदिर 15 सितंबर के बाद खोल दिया जाएगा. सरकार ने हालांकि 7 सितंबर से इन्हें खोलने की अनुमति दी है, लेकिन मंदिर प्रबंधन ने तैयारियों के लिए अभी समय मांगा है.
पढ़ें:अजमेर: कर्मचारी महासंघ ने दिखाई राज्य सरकार को आंख, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
बता दें कि सरकार की ओर से जो गाइडलाइंस जारी की गई है, उसको लेकर मंदिर प्रबंधन की प्रशासन के साथ भी बैठक हो चुकी है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि कोरोना के बचाव के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है, जिनकी पालना मंदिर प्रबंधन को करनी होगी. इसी वजह से फिलहाल दोनों मंदिर नहीं खुल रहे हैं.
सीकर में फिलहाल नहीं खुलेगा जीणमाता मंदिर पहली बार शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन...
सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर और जीणमाता के मंदिर में हर महीने लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिनके दर्शन के लिए पहली बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की जाएगी. इस व्यवस्था में श्रद्धालुओं को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और उसके बाद ही उन्हें दर्शन का समय मिलेगा, जबकि अब तक ऐसी व्यवस्था नहीं थी.