सीकर.उम्र करीब 6 दशक और शरीर 20 साल के युवक जैसा. कारनामे तो ऐसे हैं कि 20 साल का युवक भी इनके जैसा कर नहीं सकता. यह शख्स है सीकर जिले के भढाढर गांव के रहने वाले कजोड़ मल बगड़िया. कई बार लिम्का बुक में नाम दर्ज करवा चुके कजोड़ मल ऐसे खतरनाक स्टंट करते हैं जो शायद ही कोई कर सकता है. वे अपने स्टंट की वजह से कई बार विदेश भी जा चुके हैं.
कजोड़ मल बगड़िया इतनी उम्र होने के बाद भी इतना तेज दौड़ते हैं कि लोग उन्हें देखते रह जाते हैं. इनका सबसे बड़ा स्टंट यह है कि यह खुद को फंदा लगाकर फांसी पर झूल जाते हैं और फिर वापस उतर जाते हैं, लेकिन मरते नहीं हैं. यह उनका सबसे खतरनाक स्टंट है. इसके अलावा भी कजोड़ मल ने कई तरह के स्टंट कर कारनामा किया है. आज भी वे इस उम्र में सभी तरह के स्टंट कर सकते हैं.
पढ़ें-SPECIAL: भीलवाड़ा वासियों के लिए हरनी महादेव की पहाड़ी बनी 'प्राणवायु'
बगड़िया अपनी दाढ़ी से 125 किलो तक वजन उठा सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने दांतों से 80 किलो तक वजन उठाने का कारनामा भी किया है. वैसे दौड़ने में इनको महारत हासिल है और सिंगापुर में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इसके साथ-साथ खुद के शरीर को मुर्गे की तरह बना कर 500 बार दाना चुगने जैसा स्टंट करते हैं.
खुद से किया दांतों का इलाज
कजोड़ मल बताते हैं कि करीब 20 साल पहले उनके दांत खराब हो गए थे और हिलने लग गए. इसके बाद उन्होंने पेड़-पौधों की छाल से खुद के दांतों का इलाज किया और उन्हीं दांतों से वजन उठाने का कारनामा किया.