राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर रेंज आईजी ने किया सीकर का दौरा, कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

जयपुर रेंज आईजी ऐस सेंगाथिर सोमवार शाम सीकर पहुंचे. जहां पर उन्होंने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक की. आईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जाए.

सीकर न्यूज, sikar news
सीकर में कर्फ्यू का जायजा लेने पहुंचे रेंज आईजी

By

Published : Apr 27, 2020, 8:42 PM IST

सीकर. सोमवार शाम सीकर पहुंचे आईजी ने शहर के ईदगाह इलाके का दौरा किया और इसके बाद पूरे कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में पैदल घूमे. उनके साथ पुलिस के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे.

सीकर में कर्फ्यू का जायजा लेने पहुंचे रेंज आईजी

इस दौरान उन्होंने एक एक पॉइंट कि खुद मौके पर जाकर जांच की. उन्होंने कहा कि हालांकि शहर में कर्फ्यू की स्थिति अच्छी है लेकिन, कुछ अलग से निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ें-भोपालगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

सीकर जिले के ईदगाह इलाके में रहने वाली एक महिला के कोरोना वायरस से पॉजिटिव आने के बाद लगातार उस इलाके में महाकर्फ्यू चल रहा है. उसके साथ-साथ कई इलाकों में भी कर्फ्यू चल रहा है.

जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के हमीरपुर गांव में भी पिछले 4 दिन से कर्फ्यू चल रहा है. हालांकि इन इलाकों में कर्फ्यू के बाद से कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है. इसलिए अभी राहत की बात है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि 30 जून तक यहां पर कर्फ्यू जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details