सीकर. सोमवार शाम सीकर पहुंचे आईजी ने शहर के ईदगाह इलाके का दौरा किया और इसके बाद पूरे कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में पैदल घूमे. उनके साथ पुलिस के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीकर में कर्फ्यू का जायजा लेने पहुंचे रेंज आईजी इस दौरान उन्होंने एक एक पॉइंट कि खुद मौके पर जाकर जांच की. उन्होंने कहा कि हालांकि शहर में कर्फ्यू की स्थिति अच्छी है लेकिन, कुछ अलग से निर्देश जारी किए गए हैं.
पढ़ें-भोपालगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
सीकर जिले के ईदगाह इलाके में रहने वाली एक महिला के कोरोना वायरस से पॉजिटिव आने के बाद लगातार उस इलाके में महाकर्फ्यू चल रहा है. उसके साथ-साथ कई इलाकों में भी कर्फ्यू चल रहा है.
जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के हमीरपुर गांव में भी पिछले 4 दिन से कर्फ्यू चल रहा है. हालांकि इन इलाकों में कर्फ्यू के बाद से कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है. इसलिए अभी राहत की बात है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि 30 जून तक यहां पर कर्फ्यू जारी रहेगा.