राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में लॉक डाउन के बीच राशन की दुकानों का निरीक्षण, कालाबाजारी रोकने के लिए बनाई गईं टीमें - कालाबाजारी की शिकायतें

सीकर में लॉक डाउन के बीच कई जगहों से राशन की कालाबाजारी की शिकायतें सुनने को मिल रही हैं. ऐसे में गुरुवार को शहर में राशन की दुकानों का निरीक्षण किया गिया. इस दौरान दुकानदारों को आदेश दिए गए कि किसी भी तरह की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए.

सीकर की खबर, black  marketing in lock down
सीकर में लॉक डाउन के बीच राशन की दुकानों का निरीक्षण

By

Published : Mar 26, 2020, 5:29 PM IST

सीकर.कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन के बीच जिले में कई जगहों से राशन की कालाबाजारी की शिकायतें सुनने को मिल रही है. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गई है और कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष टीम बनाई गई है.

सीकर में लॉक डाउन के बीच राशन की दुकानों का निरीक्षण

बता दें कि अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने गुरुवार को शहर में राशन की दुकानों का निरीक्षण किया. उन्होंने दुकानदारों को आदेश दिए कि किसी भी तरह की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी के प्रयास करने के आदेश दिए. प्रशासन का कहना है कि छोटे और बड़े सभी दुकानदारों से समझाइश की जा रही है.

पढ़ें:सीकरः श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री की गई वितरित

जो दुकानें खुली हैं, वहां भी 1 मीटर का फासला तय करने के लिए निशान लगाए गए हैं. साथ ही जिला स्तर पर विशेष टीम बनाई है, जो राशन की दुकानों की डिकॉय करेगी. उधर लॉक डाउन के आदेश के बाद भी काफी लोग वाहन लेकर घरों से निकला बंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details