सीकर.कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन के बीच जिले में कई जगहों से राशन की कालाबाजारी की शिकायतें सुनने को मिल रही है. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गई है और कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष टीम बनाई गई है.
बता दें कि अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने गुरुवार को शहर में राशन की दुकानों का निरीक्षण किया. उन्होंने दुकानदारों को आदेश दिए कि किसी भी तरह की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी के प्रयास करने के आदेश दिए. प्रशासन का कहना है कि छोटे और बड़े सभी दुकानदारों से समझाइश की जा रही है.