राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकरः प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक से उलझा अस्पताल कर्मी, प्रशासन ने जारी किए ये निर्देश - सीकर की खबर

सीकर में पंचायती राज चुनाव की तैयारियां शुरु हो चुकी है. ऐसे में शनिवार को अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. वहीं इस प्रशिक्षण में एक कर्मचारी ने प्रशिक्षक से अभद्रता की. बता दें कि निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों की लापरवाही की कई खबरें अबतक सामने आ चुकी हैं.

सीकर की खबर, sikar news, प्रशिक्षक से उलझ गया अस्पताल कर्मी, Hospital personnel got entangled with the instructor
प्रशिक्षक से उलझा अस्पताल कर्मी

By

Published : Jan 11, 2020, 5:28 PM IST

सीकर. जिले में पंचायती राज चुनाव की तैयारियां जोरों पर है, ऐसे में चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारी प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. कई कर्मचारी समय पर ड्यूटी में नहीं पहुंच रहे हैं, तो कुछ अभद्रता से बाज नहीं आ रहे हैं.

प्रशिक्षक से उलझा अस्पताल कर्मी

जानकारी के मुताबिक शनिवार को सीकर में डाइट में चुनाव के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. इस प्रशिक्षण में काफी कर्मचारी नहीं पहुंचे. वहीं इसी दौरान एक कर्मचारी ने तो प्रशिक्षक से ही बदतमीजी कर दी और प्रशिक्षण पर सवाल उठा दिए.

सीकर के एसके अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारी रामनिरंजन ने प्रशिक्षक से अभद्रता की. इसके बाद यह मामला जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंच गया और उन्होंने कर्मचारी को नोटिस जारी कर तलब किया है.

पढ़ेंः सीकर: रींगस थाना पुलिस ने जीप चोरी के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एडीएम जयप्रकाश ने बताया कि निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों की लापरवाही की कई खबरें सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि अब सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि कोई भी लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी. जो भी कर्मचारी समय पर चुनाव कार्य में लगी ड्यूटी में शामिल नहीं होंगे, उनके खिलाफ सीसीए नियम और निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details