सीकर.हत्या के मामले में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया था. ये वारदात 6 साल पहले हुई थी. हैरानी की बात तो यह रही कि छह साल तक किसी को भनक तक नहीं लगी. वारदात का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी प्रेमी का एक साथी फायरिंग के मामले में पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ में उसने दूसरा जुर्म भी कबूल कर लिया.
सीकर में एक प्रेमी का प्रेमिका को रास्ते से हटाने का खूनी खेल मामले में पुलिस ने मंगलवार को प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. जयपुर रेंज आईजी ने प्रेस कांफ्रेंस में इस वारदात का खुलासा किया है. आईजी एस सेंगथिर ने बताया कि कुछ दिन पहले हिस्ट्रीशीटर पर हुई फायरिंग के मामले में रानोली थाने में हिस्ट्रीशीटर ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया. ओमप्रकाश से जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उसने एक और बड़ी वारदात का खुलासा किया.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ : बर्थडे पार्टी में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद....हिस्ट्रीशीटर ने की फायरिंग... व्यापारी युवक की हुई मौत
ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह और उसका एक साथी बिशन जाट ने मिलकर 6 साल पहले एक लड़की का मर्डर किया था. उसका शव बिशन के खेत में गाड़ दिया था. बाद में पुलिस ने जब तहकीकात की तो पता चला कि बिशन का सीकर शहर की रहने वाली मोनिका से प्रेम-प्रसंग था. उससे पीछा छुड़ाने के लिए बिशन ने अपने साथी प्रकाश के साथ मिलकर मोनिका का मर्डर किया था. पुलिस ने मंगलवार को शव को खेत में से निकलवाया. लेकिन केवल कंकाल ही मिला. इसके बाद पुलिस ने बिशन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ओमप्रकाश पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है.
इस तरह दिया खूनी वारदात को अंजाम
पहले मोनिका की शादी कहीं दूसरी जगह हो चुकी थी. लेकिन उसके बाद उसका तलाक हो गया था. तलाक के बाद उसका बिशन से संपर्क हो गया और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. मोनिका दो महीने सीकर के रींगस इलाके में प्रेमी के साथ रही. इसके बाद वह अपने घर आ गई. लेकिन कुछ दिन बाद ही वह प्रेमी पर उसके साथ रहने का दबाव बनाने लगी. उसे रास्ते से हटाने के लिए उसके प्रेमी बिशन ने ओम प्रकाश को साथ लिया और दोनों उसे बाइक पर बैठाकर ले गए. रींगस में ले जाकर एक मकान में गला घोट कर उसे मार डाला. इसके बाद दोनों ने बिशन के खेत में एक गड्ढा खोदा और शव को ले जाकर उसमें गाड़ दिया.