राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर पुलिस की हवाला कारोबार को लेकर बड़ी कार्रवाई, 88 लाख रुपए के साथ युवक को किया गिरफ्तार - शाकिर

शेखावाटी में हवाला कारोबार जोरों पर है. सीकर पुलिस ने हवाला कारोबार के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक से 88 लाख रुपए बरामद किए हैं. ये पैसा सीकर से नागौर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसे डीडवाना के एक युवक ने पैसे लेने के लिए यहां भेजा था.

hawala businessman arrested, 88 lakh rupees recovered from hawala businessman arrested

By

Published : Aug 9, 2019, 12:00 AM IST

सीकर.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नागौर के डीडवाना इलाके के खुनखुना गांव का रहने वाला शाकिर नाम का युवक है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाकिर हवाला की बड़ी खेप लेकर डीडवाना की ओर जाएगा. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि वह सीकर में रानी सती बस स्टैंड से पैसा लेकर जाएगा.

सीकर पुलिस की हवाला कारोबार को लेकर बड़ी कार्रवाई

सीकर से वह पैसे लेकर डीडवाना जाने वाली बस में रवाना हुआ. इस पर लोसल पुलिस ने नाकाबंदी की. पुलिस ने बस की तलाशी ली तो उसमें शाकिर मिल गया. उसके बैग में 88 लाख रुपए मिले, जिनको जब्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः सीकर: राजकीय वाणिज्य कॉलेज के गेट पर छात्रों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

नोट के नंबर की कोड वर्ड से होता है लेन-देन
शाकिर को पैसे लेने के लिए डीडवाना की मोहम्मद रजा नाम के युवक ने भेजा था. उसे केवल इतना बताया गया था कि सीकर में रानी सती बस स्टैंड पर एक युवक नकाब बांधकर आएगा और उसे पैसे देकर जाएगा. इसके बदले में उसे एक नंबर का नोट दिया गया था. यह नोट उस युवक को देना था. उसके बाद उसे पैसे मिल जाएंगे. हवाला कारोबारियों में नोट के नंबर के लेनदेन के कोर्ट से ही काम होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details