राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हज यात्रियों ने 'मक्का मदीना' की सड़कों पर लहराया तिरंगा - गुलाम मोहम्मद खान ट्रैवल व्यवसायी

सेना में शौर्य दिखाना हो या फिर बलिदान देना हो, शेखावाटी के मुस्लिम कभी भी पीछे नहीं हटे. जब बात देश भक्ति की हो तो मक्का और मदीना में भी तिरंगा ले जाकर एक नई मिशाल पेश कर दी.

rajasthan muslims waved india tricolor, waved india tricolor in mecca medina, मक्का मदीना की सड़कों पर लहराया तिरंगा

By

Published : Aug 13, 2019, 11:37 PM IST

फतेहपुर (सीकर).भारतीय मुस्लिमों को देश से इस कदर प्यार है कि सऊदी अरब में हज पर गए लोगों ने भी भारतीय तिरंगा लहराया. फतेहपुर स्थित के.के. इन्टरनेशनल के हाजी गुलाम मोहम्मद खान ट्रैवल व्यवसायी हैं. जो अपने साथ 50 सदस्यों को लेकर हज करवा रहे हैं.

हज यात्रा पर गए लोगों ने मक्का मदीना में लहराया तिरंगा

गुलाम मोहम्मद खान श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए रवाना हुए 'बलबीर'ने बताया कि उनके दल के सदस्यों ने एयरपोर्ट से उतरते ही भारतीय तिरंगे को लेकर ही हज यात्रा पर रवाना हुए. तिरंगा राष्ट्रीय गौरव है वे इसकी आन-बान-शान के लिये सदैव मर मिटने के लिए तैयार हैं. चाहे देश हो या विदेश.

यह भी पढ़ेंः श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए रवाना हुए 'बलबीर'

उन्होंने कहा कि तिरंगे की रक्षा करना उनका कर्तव्य है. देश में रहने वाले समस्त नागरिक उनके भाई बहन हैं. वे कभी भी इसकी शान में कमी नहीं आने देंगे. भारतीय तिरंगे को लेकर यात्रा कर रहे लोग तिरंगे पर गर्व कर रहे हैं. सऊदी अरब में भी भारत का झंडा लेकर उन्होंने देश के प्रति प्यार का संदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details