राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकरः परचून की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना...मंदिर में चोरी की नाकाम कोशिश - मांवडा चोरी न्यूज

सीकर जिले में चोरों ने परचून की दुकान और संतोषी माता के मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने परचून की दुकान का सामान गाड़ी में भरकार गायब हो गये हैं.

सीकर में चोरी की घटना,Theft in Sikar

By

Published : Aug 30, 2019, 8:11 PM IST

सीकर.जिले के नीमकाथाना से एक परचून की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है. सदर थाना इलाके के मांवडा में शु्क्रवार को चोरों ने परचून की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां चोरों ने परचून का सामान गाड़ी में भरकर फरार हो गए. सुबह दुकान खुली मिली, ताला टूटा मिला तो लोग जमा हो गए. सरपंच विनोद जाखड़ ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस आसपास के इलाके में चोर गिरोह की तलाश कर रही है.

सीकर में परचून की दुकान पर हुई चोरी की वारदात

वहीं, सीकर शहर के कोतवाली और सदर इलाके में शुक्रवार को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस चोरी की वारदात में चोर असफल रहे. यहां संतोषी माता मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया था. हथियारबंद चोर मंदिर में दीवार फांदकर दाखिल हुए थे. जग रहे चौकीदार ने इसका विरोध किया तो उसको मारपीट कर घायल कर दिया.

पढ़ें. जालोर में पंचायत पुनर्गठन का विरोध...ग्रामीणों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

मंदिर का सेंट्रल लॉक नहीं टूटने से चोर वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. चौकीदार के शोर करने पर पुजारी विनोद मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पहुंची शहर पुलिस ने इलाके में चोरों की तलाश शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि दोनों वारदातों को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details