सीकर.जिले के नीमकाथाना से एक परचून की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है. सदर थाना इलाके के मांवडा में शु्क्रवार को चोरों ने परचून की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां चोरों ने परचून का सामान गाड़ी में भरकर फरार हो गए. सुबह दुकान खुली मिली, ताला टूटा मिला तो लोग जमा हो गए. सरपंच विनोद जाखड़ ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस आसपास के इलाके में चोर गिरोह की तलाश कर रही है.
वहीं, सीकर शहर के कोतवाली और सदर इलाके में शुक्रवार को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस चोरी की वारदात में चोर असफल रहे. यहां संतोषी माता मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया था. हथियारबंद चोर मंदिर में दीवार फांदकर दाखिल हुए थे. जग रहे चौकीदार ने इसका विरोध किया तो उसको मारपीट कर घायल कर दिया.