सीकर. भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना शनिवार को खाटू श्याम धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाकर भारतीय टीम के लिए मनोकामना मांगी. इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया.
राजस्थान के गेंदबाजों को अगर भारतीय टीम में मौका मिले तो कर सकते है अच्छा प्रदर्शन : पंकज सिंह - rajasthan
शनिवार को खाटूश्यामजी पहुंचे पंकज सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही. पंकज सिंह ने कहा कि राजस्थान के गेंदबाजों को अगर मौका मिले तो वह भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और लंबे समय तक खेल सकते हैं.
राजस्थान के गेंदबाजों को अगर मौका मिले तो कर सकते है भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन- पंकज सिंह
इस मौके पर पंकज सिंह ने कहा कि उम्मीद है कि आरसीए से बैन सितंबर तक हट जाएगा. इसके बाद राजस्थान की खिलाड़ियों को ज्यादा मौका मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से राजस्थान में अच्छे तेज गेंदबाज उभरे हैं. उन्हें अगर मौका मिले तो भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.