राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के स्कूलों में 1 जुलाई तक बच्चों की छुट्टियां: शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों में 1 जुलाई तक बच्चों के लिए अवकाश रहेगा. उन्होंने कहा कि केवल 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए परीक्षा के लिए जो भी प्लान बनेगा उसके अलावा स्कूलों में 1 जुलाई तक अवकाश जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कुछ अभिभावक अभी भी असमंजस की स्थिति में है कि स्कूल बीच में खुलेंगे या नहीं.

sikar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  Holidays in schools, मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान में स्कूल अवकाश
बच्चों की छुट्टियां

By

Published : May 7, 2020, 7:23 PM IST

सीकर.शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों में 1 जुलाई तक बच्चों के लिए अवकाश रहेगा. उन्होंने कहा कि केवल 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए परीक्षा के लिए जो भी प्लान बनेगा उसके अलावा स्कूलों में 1 जुलाई तक अवकाश जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कुछ अभिभावक अभी भी असमंजस की स्थिति में है कि स्कूल बीच में खुलेंगे या नहीं, तो अब स्थिति साफ कर दी गई है.

स्कूलों में 1 जुलाई तक बच्चों की छुट्टियां

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के सभी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों से गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान शिक्षा मंत्री के साथ 30 से ज्यादा संगठन जुड़े. शिक्षक संगठनों से बातचीत के आधार पर उन्होंने कहा कि 1 जुलाई तक बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है. तो वहीं 10वीं और 12वीं की परीक्षा हर हाल में करवाई जाएगी.

पढ़ेंःदिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा

उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं के बच्चों को बिना परीक्षा की अगली कक्षा में नहीं बिठाया जाएगा, लेकिन परीक्षा कब होगी इसको लेकर योजना बनाई जाएगी उसके बाद ही तिथि घोषित की जाएगी.

शिक्षक संगठनों ने कहा प्रशासनिक अधिकारी नहीं करते ठीक व्यवहार-

शिक्षा मंत्री के सामने शिक्षक संगठनों ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि लॉकडाउन की पालन के दौरान ड्यूटी में लगे शिक्षकों से प्रशासनिक अधिकारी अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं, इस पर डोटासरा ने कहा कि यह गंभीर विषय है और शिक्षकों से दुर्व्यवहार करने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इसके लिए वे प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर से भी बात करेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला शिक्षकों की ड्यूटी सर्वे और अन्य कार्यों में जब तक बहुत ज्यादा जरूरी नहीं हो तब तक नहीं लगाई जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक संगठनों ने मांग की है कि जो रमजान के महीने में मुस्लिम शिक्षक हैं, उनकी ड्यूटी भी नहीं लगाई जाए, तो उनको भी छूट दी गई है. इसके साथ ही कई शिक्षकों ने दूसरे जिलों से ड्यूटी करके छुट्टियों में घर आने के लिए बसें चलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details