सीकर.शेखावाटी के हृदय स्थल सीकर नगर से 16 किमी दूर दक्षिण में स्थित हर्ष पर्वत पौराणिक, ऐतिहासिक, धार्मिक और पुरातात्विक दृष्टि से प्रसिद्ध, सुरम्य एवं रमणीक प्राकृतिक स्थल है. हर्ष पर्वत की ऊंचाई लगभग 3100 फीट है. यह प्रदेश में माउंट आबू के बाद सबसे ऊंचा पर्वत माना जाता है. 1018 में चौहान राजा सिंह राज ने हर्ष नगरी और हर्षनाथ मंदिर की स्थापना करवाई थी.
शेखावाटी के सबसे बड़े पर्यटक स्थल हर्ष पर्वत पर जाना अब खतरे से कम नहीं है. हर्ष पर्वत पर टूटी सड़क से कभी भी हादसा हो सकता है. यहां बारिश के पानी के कारण कई स्थानों पर चट्टान खिसक कर सड़क तक आ गई है. वहीं, सड़क टूटी होने के कारण प्रशासन की ओर से इस पर्यटन स्थल को बंद कर दिया गया है.
सड़क की मरम्मत करने के बजाय या इसे दोबारा बनाने की जहमत नहीं उठाने वाले प्रशासन ने रास्ते में पुलिस चौकी बनाकर इसके ऊपर जाने पर पाबंदी लगा दी. साथ ही यह आदेश निकाल दिया कि लोग केवल पैदल वहां तक जा सकते हैं. वहीं, जिस रास्ते से पैदल जाने की बात की जा रही है वह बहुत ज्यादा खस्ताहाल है और कुछ दिन पहले ही एक 14 महीने के बच्चे की मौत हो चुकी है.
प्रशासन ने ठीक करने की नहीं उठाई जहमत
जानकारी के मुताबिक हर्ष पर्वत की करीब 8 किलोमीटर की सड़क लंबे समय से खस्ताहाल थी. कई स्वयंसेवी संस्थानों ने जब इस मामले को उठाया और हादसों का खतरा बताया तो प्रशासन ने इसे ठीक करने की जहमत नहीं उठाई बल्कि रास्ते में पुलिस की चेकपोस्ट लगा दी और ऊपर जाने पर पाबंदी लगा दी.
पढ़ें-Special: राजस्थान का एक ऐसा गांव...जहां आज भी है अंग्रेजों के जमाने की पुलिस चौकी
बरसात के सीजन हर साल जहां लाखों पर्यटक हर्ष पर्वत पर आते थे, वहीं इस बार केवल सन्नाटा पसरा हुआ है. जो लोग जाना चाहते हैं उन्हें ऊपर नहीं जाने दिया जाता है. कई वर्षों से इस सड़क को बनाने की मांग चल रही थी लेकिन हर बार इसकी थोड़ी बहुत मरम्मत करवाकर चालू कर लिया जाता था. लेकिन इस बार ना तो मरमत करवाई और ना ही दोबारा सड़क बनवाई, बस रास्ते में पुलिस चौकी बनाकर जाना ही बंद कर दिया.