राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के 2 साल: उच्च शिक्षा मंत्री भाटी और महेंद्र चौधरी ने किया सीकर का दौरा, अधिकारियों की ली बैठक - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

गहलोत सरकार के कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर मंत्री अलग अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने सीकर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली.

Minister meets officials in Sikar, Bhanwar Singh Bhati visit Sikar
भंवर सिंह भाटी और महेंद्र चौधरी ने किया सीकर का दौरा

By

Published : Dec 25, 2020, 12:14 AM IST

सीकर.राज्य सरकार का 2 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में सीकर में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने अधिकारियों की बैठक ली और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान इन्होंने प्रेस वार्ता में सरकार की योजनाओं का बखान किया.

भंवर सिंह भाटी और महेंद्र चौधरी ने किया सीकर का दौरा

उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की मौजूदा सरकार ने 2 साल में सीकर जिले को कई अहम सौगातें दी है. उन्होंने कहा कि सीकर में 4 नए कॉलेज इस साल शुरू किए गए हैं और इसके साथ-साथ दो आयुर्वेद अस्पताल स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी भी जल्द ही लोगों तक पहुंचेगा, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

पढ़ें-जैसलमेर: जिला कलेक्टर लोक कलाकारों के 'सीधे संवाद कार्यक्रम' हुए शामिल...कही ये बात

उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि बिलों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार किसानों का इम्तिहान ले रही है. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में सीकर को शेखावाटी विश्वविद्यालय की सौगात दी गई थी और इस बार भी सीकर के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं और उनका लाभ दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details