राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर शहर में मानसून की 21वीं बारिश, निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति - जल जमाव

सीकर में सात दिन बाद एक बार फिर से झमाझम बारिश हुई है. मानसून की इस मेहरबानी के चलते शहर के कई निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है.

heavy rain in sikar

By

Published : Aug 1, 2019, 10:56 PM IST

सीकर.राजस्थान में मानसून की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 20 बार सीकर में बारिश हो चुकी है. वहीं गुरुवार को एक बार फिर से 21वीं बार मानसून मेहरबान हुआ है. पिछले सात दिनों में सीकर में मानसून सुस्त हो गया था. गुरुवार को यहां यहां झमाझम बारिश हुई. जिसके चलते शहर के कई निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गई है.

सीकर शहर में मानसून की 21वीं बारिश

बता दें कि सीकर शहर में 7 दिन पहले झमाझम बारिश हुई थी. जिसके चलते शहर में बाढ़ की स्थिति बन गई थी. प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया था और जयपुर से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची थी. इसके बाद बारिश का दौर धीमा पड़ गया था.

यह भी पढ़ें: 66 हजार की ऑनलाइन ठगी का आरोपी 1 दिन की पुलिस रिमांड पर

वहीं गुरुवार रात एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ और सीकर शहर में जमकर बारिश हुई. बारिश से शहर के नवलगढ़ रोड बजाज रोड और दूजोद गेट सहित कई इलाकों में पानी भर गया. प्रशासन का कहना है कि अगले कुछ दिन तक जिले भर में बारिश हो सकती है. तेज बारिश से एक बार फिर किसानों के लिए फायदा होगा क्योंकि पिछले 7 दिन से बारिश का दौर धीमा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details