नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में सोमवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और करीब एक घण्टे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों के चेहरों पर भी रौनक देखने को मिली है. सीकर जिले के नीमकाथाना में सप्ताह के पहले दिन की पसीने से तरबतर हो रहे लोगों को सोमवार की शाम अचानक झमाझम बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़ें-पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद बनी सहमति, आलाकमान ने अपनाया ये फॉर्मूला
करीब एक घण्टे की तेज बारिश के बाद आमजन को गर्मी से निजात मिली है. वहीं किसानों के चहरो पर भी रौनक देखने को मिली है. दूसरी ओर शहरों के निचले इलाकों में शाहपुरा रोड, एस एन केपी महाविद्यालय के सामने पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें-सचिन पायलट समेत बागी विधायक कांग्रेस में लौटे, कहा- लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान की थी
नीमकाथाना क्षेत्र के गांवड़ी गणेश्वर, मावंडा सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली. वहीं बांधों में भी पानी आया है. दूसरी ओर क्षेत्र में बारिश होने से रोड पर पानी जमा हो गया, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है. रास्ता अवरुद्ध होने से कई गांव ढाणियों के संपर्क टूट गए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.