राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे...अब मौसम विभाग ने जताई ये संभावना - सीकर में बारिश

सीकर में गुरुवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. शहर में करीब 1 सप्ताह के बाद अच्छी बरसात हुई है. इसके साथ ही आसपास के कई इलाकों में भी बरसात हुई, जिससे आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली.

sikar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Heavy rain in sikar,  सीकर की खबर,  सीकर में बारिश,  सीकर का मौसम
झमाझम बारिश

By

Published : Sep 3, 2020, 4:35 PM IST

सीकर. शहर और आसपास के इलाके में गुरुवार को सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे. दोपहर में बरसात शुरू हुई और काफी देर तक अच्छी बरसात हुई. जिले में इस वक्त खरीफ की फसल की पकाई का समय चल रहा है. इसलिए बरसात की बहुत ज्यादा जरूरत है, क्योंकि कई इलाके ऐसे हैं जहां अभी तक अच्छी बरसात नहीं हुई है. बरसात से आमजन को जहां गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे भी खिले हैं.

सीकर में 1 सप्ताह बाद हुई अच्छी बारिश

इस समय की बरसात से फसलों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है, क्योंकि फसलों में पकाई का समय है और इस वक्त बरसात होने से उत्पादन सबसे ज्यादा बढ़ता है. किसानों को काफी समय से अच्छी बरसात का इंतजार है, लेकिन जिले में कई इलाके ऐसे हैं जहां बारिश कम है.

पढ़ेंःराजस्थान में 700 बैरल ऑयल का प्रतिदिन होगा उत्पादन, बीकानेर-नागौर बेसिन में होगी 15 नए कुओं की खुदाई

हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिन तक जिले में अच्छी बरसात हो सकती है, जो फसलों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगी. जिले में सबसे ज्यादा बाजरे की फसल बोई जाती है जो इस वक्त पकाव के दौर में है. वहीं, बारिश ने आमजन को गर्मी से भी राहत देने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details