राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में शिविर लगाकर कोरोना सैंपल लेगा स्वास्थ्य विभाग - राजस्थान की खबर

सीकर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में संक्रमण की इस चेन को तोड़ने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग वार्ड वार शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लेना शुरू कर रहा है.

Health Departments new exercise, स्वास्थ्य विभाग की नई कवायद
स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाकर ले रही सैंपल

By

Published : Jul 31, 2020, 5:46 PM IST

सीकर. जिले में पिछले 3 दिन से लगातार हो रहे कोरोना विस्फोट के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने नई कवायद की है. विभाग ने अब शहर में वार्ड वार शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लेना शुरू किया है.

जानकारी के मुताबिक सीकर शहर में कोरोना के सैंपल अब तक या तो एसके अस्पताल में लिए जा रहे थे या फिर जिन इलाकों में पॉजिटिव आ रहे थे वहां पर विभाग की टीमें घर-घर जाकर सैंपल ले रही थी.

स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाकर ले रही सैंपल

लेकिन पिछले कुछ दिन में लगातार ज्यादा मरीजों के आने के बाद विभाग ने तय किया है कि सभी वार्डों में सैंपल लेने के लिए शिविर लगाए जाएंगे. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सैंपलिंग करवा सके. इसके तहत शहर के फिलहाल उन वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां कुछ दिन में ज्यादा मरीज आए हैं.

पढ़ेंःSPECIAL: अब Corona को हराने में मिलेगा राजस्थान के निजी अस्पतालों का साथ, कर सकेंगे इलाज

2 दिन से हो रहा है विस्फोट

सीकर जिले में वैसे तो इस हफ्ते में हर दिन दो दर्जन से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं. लेकिन पिछले 2 दिन से जिले में लगातार अधिक संख्या में मरीज सामने आ रहे थे. जिले में बुधवार को 55 पॉजिटिव मरीज और गुरुवार को 61 नए मरीज आए थे. ऐसे में सीकर में ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details