सीकर. जिले में पिछले 3 दिन से लगातार हो रहे कोरोना विस्फोट के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने नई कवायद की है. विभाग ने अब शहर में वार्ड वार शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लेना शुरू किया है.
जानकारी के मुताबिक सीकर शहर में कोरोना के सैंपल अब तक या तो एसके अस्पताल में लिए जा रहे थे या फिर जिन इलाकों में पॉजिटिव आ रहे थे वहां पर विभाग की टीमें घर-घर जाकर सैंपल ले रही थी.
लेकिन पिछले कुछ दिन में लगातार ज्यादा मरीजों के आने के बाद विभाग ने तय किया है कि सभी वार्डों में सैंपल लेने के लिए शिविर लगाए जाएंगे. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सैंपलिंग करवा सके. इसके तहत शहर के फिलहाल उन वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां कुछ दिन में ज्यादा मरीज आए हैं.