राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली हिंसा में सीकर निवासी हेड कांस्टेबल की मौत, अंतिम संस्कार आज

दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन में सीकर निवासी हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है. उनकी मौत गोली लगने से हुई. उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर है. मंगलवार को उनका शव उनके पैतृक गांव पहुंचेगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.

राजस्थान की खबर, Head Constable Ratanlal
हेड कांस्टेबल की दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान मौत

By

Published : Feb 24, 2020, 11:28 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 7:01 AM IST

सीकर. NRC और CAA के खिलाफ दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन में सीकर के एक हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई. सीकर के रामगढ़ तहसील के रहने वाले हेड कांस्टेबल की वहां पर गोली लगने से मौत होने की बात सामने आ रही है. हालांकि उनके गांव में सोमवार को तीन शादियां होने की वजह से ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन गांव में बड़े बुजुर्गों को इसकी जानकारी मिल गई और मंगलवार को उनका शव गांव में पहुंचेगा.

हेड कांस्टेबल की दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान मौत

जानकारी के मुताबिक सीकर जिले के तिहावली गांव के रहने वाले रतनलाल दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल थे. सोमवार को वहां पर हुई हिंसा के दौरान रतन लाल को गोली लगी और उनकी मौत हो गई. रतन लाल दिल्ली में ही रहते थे और उनके बच्चे और परिवार भी वहीं रहता था.

पढ़ें-सीकर: दिल्ली भागा छात्र 2 महीने बाद लौटा वापस, पढ़ाई से पीछा छुड़ाने हॉस्टल छोड़ा था

बता दें कि मंगलवार को उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत की खबर गांव में कई प्रमुख लोगों को मिल गई, लेकिन गांव में तीन शादियां होने की वजह से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी नहीं पहुंच पाई. रतन लाल के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है, जो दिल्ली में ही रहते हैं. इसके अलावा उनके पिता की मौत हो चुकी है और छोटा भाई गांव में ही रहता है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details