सीकर/भरतपुर. जिले के बावड़ी में चल रही ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल में हॉकी प्रतियोगिता के दौरान बेवजह टीम को बाहर करने और धांधली का विरोध कर रही लाखनी टीम की बालिकाओं के साथ मलिकपुर टीम की खिलाड़ियों ने हॉकी स्टिक से मारपीट की. इससे 4 बालिकाओं को गंभीर चोटें आई (Woman players injured in clash in Sikar) हैं. चोटिल खिलाड़ियों को कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.वहीं, नगर में एक टीम के कबड्डी मैच हारने पर हंगामा हो गया. इसमें एक पीटीआई का पैर तोड़ दिया गया.
लाखनी टीम प्रभारी गायत्री ने आरोप लगाया कि प्रतियोगिता आयोजकों ने निर्धारित समय के 1 घंटे बाद दबाव में आकर मैच करवाया. जब लाखनी टीम की बालिकाएं मैच खेल रही थींं, तब मलिकपुर टीम की खिलाड़ियों ने हॉकी स्टीक से उनसे मारपीट की. जिससे टीम की खिलाड़ी मोनिका बाजिया, रवीना कुड़ी, हंसा बाजिया व मोनिका धायल के गंभीर चोटें आई. हालांकि इस मामले में अभी किसी भी पक्ष ने पुलिस में मामला दर्ज नही करवाया है.
पढ़ें:बगड़ तिरिया पर हो रहे ग्रामीण ओलिंपिक में दो टीमों में मारपीट, करीब एक दर्जन खिलाड़ी घायल
नगर में पीटीआई से मारपीट, कार्रवाई की मांग: नगर में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के दौरान शारीरिक शिक्षक के साथ मारपीट करने के मामले में बुधवार को नदबई ब्लॉक के समस्त शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षकों ने उपखंड अधिकारी विष्णु बंसल को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान जाट महाराजा सूरजमल शिक्षक संघ ने ब्लॉक के सभी शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षकों का समर्थन किया.