राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल: सीकर में महिला खिलाड़ियों से मारपीट, 4 घायल, नगर में पीटीआई का पैर तोड़ा - महिला खिलाड़ियों से मारपीट

प्रदेश में चल रही ब्‍लॉक स्‍तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों में दो स्‍थानों पर मारपीट के मामले सामने आए हैं. सीकर के बावड़ी गांंव में हॉकी मैच के दौरान मारपीट हो गई. इसमें 4 खिलाड़ी चोटिल हो गईं. वहीं, भरतपुर के नगर में एक कबड्डी मैच के दौरान एक टीम के हारने पर हंगामा हो गया. इसमें कथित तौर पर एक पीटीआई की टांग तोड़ दी (PTI beaten in Bharatpur) गई.

Gramin Olympic khel: Woman players injured in clash in Sikar, PTI beaten in Bharatpur
ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल: सीकर में महिला खिलाड़ियों से मारपीट, 4 घायल, नइबई में पीटीआई का पैर तोड़ा

By

Published : Sep 14, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 10:04 PM IST

सीकर/भरतपुर. जिले के बावड़ी में चल रही ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल में हॉकी प्रतियोगिता के दौरान बेवजह टीम को बाहर करने और धांधली का विरोध कर रही लाखनी टीम की बालिकाओं के साथ मलिकपुर टीम की खिलाड़ियों ने हॉकी स्टिक से मारपीट की. इससे 4 बालिकाओं को गंभीर चोटें आई (Woman players injured in clash in Sikar) हैं. चोटिल खिलाड़ियों को कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.वहीं, नगर में एक टीम के कबड्डी मैच हारने पर हंगामा हो गया. इसमें एक पीटीआई का पैर तोड़ दिया गया.

लाखनी टीम प्रभारी गायत्री ने आरोप लगाया कि प्रतियोगिता आयोजकों ने निर्धारित समय के 1 घंटे बाद दबाव में आकर मैच करवाया. जब लाखनी टीम की बालिकाएं मैच खेल रही थींं, तब मलिकपुर टीम की खिलाड़ियों ने हॉकी स्टीक से उनसे मारपीट की. जिससे टीम की खिलाड़ी मोनिका बाजिया, रवीना कुड़ी, हंसा बाजिया व मोनिका धायल के गंभीर चोटें आई. हालांकि इस मामले में अभी किसी भी पक्ष ने पुलिस में मामला दर्ज नही करवाया है.

पढ़ें:बगड़ तिरिया पर हो रहे ग्रामीण ओलिंपिक में दो टीमों में मारपीट, करीब एक दर्जन खिलाड़ी घायल

नगर में पीटीआई से मारपीट, कार्रवाई की मांग: नगर में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के दौरान शारीरिक शिक्षक के साथ मारपीट करने के मामले में बुधवार को नदबई ब्लॉक के समस्त शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षकों ने उपखंड अधिकारी विष्णु बंसल को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान जाट महाराजा सूरजमल शिक्षक संघ ने ब्लॉक के सभी शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षकों का समर्थन किया.

पढ़ें:झुंझुनू में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी घायल, जयपुर रेफर

ज्ञापन में बताया गया कि नगर में शारीरिक शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक खेल प्रतियोगिता का समस्त शिक्षक विरोध करेंगे. वहीं कार्मिकों ने 14 सितंबर को होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताओं का बहिष्कार किया. साथ ही कस्बे में हो रहे ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है. सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं होने पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं कराने की चेतावनी दी है.

पढ़ें:Kota : रेलवे फाइनल क्रिकेट मैच में झगड़ी RPF और इंजीनियरिंग टीम, खिलाड़ी हुए घायल

गौरतलब है कि अनार देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कबड्डी मैच के दौरान एक टीम के हारने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. ऐसे में मारपीट के दौरान एक पीटीआई का पैर तोड़ दिया. जिससे वह घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए भरतपुर रैफर किया गया. इसी को लेकर नदबई ब्लॉक के समस्त शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस मौके पर रणधीर सिंह, भगवान सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रीति, नीलम, यूनुस चिड्डा, अजय सिंह, जगदीश आदि मौजूद थे.

Last Updated : Sep 14, 2022, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details