राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना फ्री होगा सीकर जिला अस्पताल, होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था होगी लागू : पीसीसी चीफ - कोरोना पर डोटासरा का बयान

पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा पहली बार सीकर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए समुचित प्रयास से किए जाएं. साथ ही उन्होंने कृषि अधिकारियों से टिड्डी दलों को लेकर फीडबैक लिया.

statement of govind singh dotasra, गोविंद सिंह डोटासरा का बयान
गोविंद सिंह डोटासरा ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Aug 18, 2020, 3:22 PM IST

सीकर. कोरोना वायरस से निपटने और बरसात के सीजन में अतिवृष्टि को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए समुचित प्रयास से किए जाएं. इसके साथ ही बरसात के सीजन में अतिवृष्टि से निपटने के लिए भी योजना के साथ काम करें.

गोविंद सिंह डोटासरा ने ली अधिकारियों की बैठक

सीकर के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बैठक में कुछ अहम फैसले किए गए हैं. सीकर के जिला अस्पताल को कोरोनावायरस से मुक्त किया जाएगा. यहां पर पहले की तरह अन्य सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा जिससे लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि जिले में काफी लोग गए कोरोना वायरस से पॉजिटिव आने के बाद होम क्वॉरेंटाइन की मांग करते हैं, लेकिन अब तक यह व्यवस्था नहीं की गई थी.

पढ़ेंः PCC अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीकर पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा

अब यह फैसला लिया गया है कि लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर कहीं भी व्यवस्थाओं की कमी है तो बजट की व्यवस्था कर उसे दुरुस्त किया जाए. उन्होंने कृषि अधिकारियों से भी टिड्डी दलों को लेकर फीडबैक लिया. इसके अलावा कई जगह बाजार बंद करवाने को लेकर भी लोगों ने शिकायत की थी इस पर अधिकारियों ने कहा कि इसे बहुत ज्यादा लंबे समय के लिए नहीं कर रहे हैं. केवल दो-तीन दिन तक सख्ती की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details