सीकर.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार और मंगलवार को 2 दिन सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डोटासरा पहली बार अपने गृह क्षेत्र में आएंगे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा. नए पीसीसी अध्यक्ष सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे.
जानकारी के मुताबिक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से सोमवार को जयपुर से रवाना होकर शाम 3:30 बजे सीकर पहुंच जाएंगे. इस दौरान रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा. सोमवार को सीकर में और कोई कार्यक्रम नहीं है. अगले दिन मंगलवार को वे सीकर के सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद भी लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे और अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे.