सीकर. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयक का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. लोक सभा में 17 सिंतबर को उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक और फार्मर ( एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज बिल 2020 पास हो गया है. जिले लेकर कांग्रेस के स्वर विरोधी हैं. इसी बीच पत्रकारों से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि, केंद्र की सरकार किसानों के खिलाफ तीन अध्यादेश लेकर आई है. सरकार पूरी तरह से किसानों को बर्बाद करना चाहती है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि, केंद्र सरकार की इन अध्यादेश को लेकर जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. जब यह बिल लागू हो जाएंगे तो उसके बाद किसान पूरी तरह से बर्बाद होगा अनाज मंडी या खत्म हो जाएंगे और केवल बड़े घरानों का राज होगा किसान महज मजदूर बनकर काम करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका पूरा विरोध कर रही है और देश भर में लगातार आंदोलन किया जाएगा.