राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद कर कॉर्पोरेट घरानों का राज चाहती है: डोटासरा - Govind Singh Dotasara

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयक को कांग्रेस के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया है.

कृषि विधेयक का विरोध, गोविंद सिंह डोटासरा, Sikar News, Govind Singh Dotasara
डोटासरा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Sep 19, 2020, 8:04 PM IST

सीकर. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयक का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. लोक सभा में 17 सिंतबर को उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक और फार्मर ( एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज बिल 2020 पास हो गया है. जिले लेकर कांग्रेस के स्वर विरोधी हैं. इसी बीच पत्रकारों से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि, केंद्र की सरकार किसानों के खिलाफ तीन अध्यादेश लेकर आई है. सरकार पूरी तरह से किसानों को बर्बाद करना चाहती है.

डोटासरा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि, केंद्र सरकार की इन अध्यादेश को लेकर जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. जब यह बिल लागू हो जाएंगे तो उसके बाद किसान पूरी तरह से बर्बाद होगा अनाज मंडी या खत्म हो जाएंगे और केवल बड़े घरानों का राज होगा किसान महज मजदूर बनकर काम करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका पूरा विरोध कर रही है और देश भर में लगातार आंदोलन किया जाएगा.

ये पढ़ें:डोटासरा का राजेंद्र राठौड़ को चैलेंज, हमारी सरकार ने तबादलों के लिए एक भी पैसे का लेन-देन किया हो तो साबित करके दिखाए BJP

कांग्रेस समर्थित पंचों की होगी जीत

प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर डोटासरा ने कहा कि, सबसे ज्यादा कांग्रेस समर्थित पंच और सरपंच चुनाव जीतकर आएंगे. इसके अलावा आने वाले समय में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव होंगे उनमें भी कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी.

ऐसी स्थिति में स्कूल खोलना मुमकिन नहीं

कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में स्कूल और कॉलेज बंद हैं. वहीं कई राज्यों में सरकारें स्कूलो खोलने को लेकर विचार कर ही हैं. ऐसे में प्रदेश में स्कूलों को खोलने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उनका पालन किया जाएगा. लेकिन फिलहाल जिस तरह से कोरोनावायरस बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में स्कूल खोलना मुमकिन नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details