राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के 167 ब्लॉक में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल: शिक्षा मंत्री डोटासरा - English Medium School in 167 blocks of the state

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के 167 ब्लॉक में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की है. इनमें से 76 ब्लॉक में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ-साथ अन्य ब्लॉक में भी जल्द ही आदेश जारी हो जाएंगे.

प्रदेश के 167 ब्लाक में इंग्लिश मीडियम स्कूल, English Medium School in 167 blocks of the state
प्रदेश के 167 ब्लाक में इंग्लिश मीडियम स्कूल

By

Published : May 22, 2020, 7:23 PM IST

सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर बड़ी घोषणा की हैं. उन्होंने कहा है कि अब प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. जिससे सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल में अंग्रेजी सीखने का बेहतर अवसर प्रदान होगा.

प्रदेश के 167 ब्लाक में इंग्लिश मीडियम स्कूल

शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि प्रदेश में 167 ब्लॉक में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने वाले हैं. इनमें से 76 ब्लॉक में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आगामी सत्र से इन ब्लॉक में इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू हो जाएंगे. इसके साथ-साथ अन्य ब्लॉक में भी जल्द ही आदेश जारी हो जाएंगे. सरकार का प्रयास है की अगले सत्र में यह सभी स्कूले शुरू हो जाए.

पढ़ेंःसीकर: 3 साल से फरार 2 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 167 ब्लॉक जो महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए निर्धारित किए गए हैं वहां स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल नहीं है. जानकारी के लिए बता दे की पहले स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की शुरुआत की गई थी. जिसके बाद अब महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत उन जगहों पर की जा रही है जहां स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल नहीं है.

पढ़ेंःसीकरः पुलिस ने बरामद किया 16 लाख रुपए का गुटखा, 9 लोग गिरफ्तार

राज्य सरकार ने पिछले साल ही प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किये थे. अब सरकार का कहना है कि उन स्कूलों को अच्छी सफलता मिली है. इसलिए अब ब्लॉक स्तर पर यह शुरुआत की जा रही है. इन स्कूलों में लाटरी के माध्यम से प्रवेश होता है. क्योंकि, पिछले साल भी काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने यहां आवेदन किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details