राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पति के नाम की मेहंदी भी नहीं उतरी... दुल्हन ने प्रेमी के साथ लगाई फांसी, एक ही पेड़ पर लटके मिले शव - शादी के बाद सुसाइड

जिले के नैछवा थाना इलाके के कृपाराम जी की ढाणी गांव में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने वाली युवती की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी और रात को युवक ने उसे ससुराल से फोन कर बुलाया.

girlfriend commited suicide with boyfriend, sikar latest hindi news
दुल्हन ने प्रेमी के साथ लगाई फांसी...

By

Published : Mar 14, 2021, 3:22 PM IST

सीकर.जिले के नैछवा थाना इलाके के कृपाराम जी की ढाणी गांव में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने वाली युवती की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी और रात को युवक ने उसे ससुराल से फोन कर बुलाया. जानकारी के मुताबिक, कृपाराम जी की ढाणी गांव के पास स्थित एक खेत में रविवार को एक खेजड़ी के पेड़ पर युवक और युवती के शव लटके हुए मिले. दोनों की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले सुरेश और पूजा के रूप में हुई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शव नीचे उतार कर नेछवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है और मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

पढ़ें:रंजिश में बर्बरता: युवक को पेड़ से बांध पीट-पीट कर किया अधमरा, नाक तक काट डाली, वीडियो वायरल

10 दिन पहले हुई थी शादी

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि युवती पूजा की शादी 10 दिन पहले ही हुई थी. उसका ससुराल 5 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में था. रात को वह वहां से पैदल ही घर से निकली थी. इसके बाद से सुबह परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया तो कुछ देर बाद ही शव खेत में मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details