खंडेला (सीकर).खंडेला एरिया के तहत आने वाले रींगस थाने में गैंग रेप का मामला सामने आया है. मामले में महिला ने तीन लोगों को खिलाफ रींगस थाने में गैंग रेप का मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने दर्ज मामले के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
डीवाईएसपी बनवारी लाल धायल ने बताया, रीको एरिया में रहने वाली महिला के मुताबिक, उसका पति रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कार्बन कंपनी में मजदूरी का कार्य करता है. उसके पति की मजदूरी पर जाने के बाद अपने पांच महीने बेटे के साथ वह घर पर थी. करीब एक महीने पूर्व पड़ोस में रहने वाले अमर सिंह के द्वारा उसके साथ गलत कार्य करके किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें:भरतपुर: नाबालिग से अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को DSP ने दबिश देकर हरियाणा से किया गिरफ्तार