राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्नान घर में कूदकर महिला के साथ Gang Rape, मामला दर्ज - खंडेला न्यूज

सीकर के खंडेला एरिया में गैंग रेप का मामला सामने आया है. तीन लोगों ने मिलकर 21 साल की महिला के साथ गैंग रेप किया. फिलहाल, महिला ने तीन लोगों के खिलाफ रींगस थाने में गैंग रेप का मामला दर्ज करवा दिया है.

Gang rape in sikar  sikar news  crime in sikar  crime in rajasthan  गैंग रेप  स्नान घर में कूदकर गैंग रेप  खंडेला न्यूज  सीकर न्यूज
गैंग रेप

By

Published : Apr 17, 2021, 6:25 PM IST

खंडेला (सीकर).खंडेला एरिया के तहत आने वाले रींगस थाने में गैंग रेप का मामला सामने आया है. मामले में महिला ने तीन लोगों को खिलाफ रींगस थाने में गैंग रेप का मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने दर्ज मामले के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

डीवाईएसपी, बनवारी लाल धायल का बयान...

डीवाईएसपी बनवारी लाल धायल ने बताया, रीको एरिया में रहने वाली महिला के मुताबिक, उसका पति रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कार्बन कंपनी में मजदूरी का कार्य करता है. उसके पति की मजदूरी पर जाने के बाद अपने पांच महीने बेटे के साथ वह घर पर थी. करीब एक महीने पूर्व पड़ोस में रहने वाले अमर सिंह के द्वारा उसके साथ गलत कार्य करके किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें:भरतपुर: नाबालिग से अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को DSP ने दबिश देकर हरियाणा से किया गिरफ्तार

आरोपी से परेशान होकर महिला ने मकान बदल लिया. 10 अप्रैल को दोपहर में महिला अपने बच्चे को सुलाकर स्नान करने गई थी. स्नान घर में ऊपर की छत नहीं होने के कारण अमर सिंह के साथ अन्य दो लोग दीवार फांदकर स्नान घर में घुस गए. तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और 11 अप्रैल को फिर से आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें:अलवर: खेड़ली सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

महिला के द्वारा गुमसुम रहने पर 15 अप्रैल को उसके पति ने आरोपियों की करतूत के बारे में बताया. इस पर 16 अप्रैल को पति के साथ थाने पहुंचकर गैंग रेप का मामला दर्ज करवाया, जिसकी जांच रींगस डीवाईएसपी बनवारी लाल धायल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details