राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकरः खण्डेला में गांधी संदेश यात्रा प्रदर्शनी का आयोजन - Gandhi Sandesh Yatra

सीकर जिले के खण्डेला में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आज दूसरा दिन था. अंतिम दिन निबंध प्रतियोगिता, वाद- विवाद प्रतियोगिता और चित्रलेख प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी.

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती, 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

By

Published : Aug 28, 2019, 6:03 PM IST


सीकर. जिले के खण्डेला में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय गांधी संदेश यात्रा प्रदर्शनी का आयोजन बस स्टैंड स्थित नेहरू पार्क में किया गया. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिंह ने यात्रा प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

सीकर में गांधी संदेश यात्रा प्रदर्शनी कार्यक्रम

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. संजय कुमावत ने बताया कि प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की जीवनी, तीन बंदरो का संदेश, स्वराज, नमक सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन से संबंधित घटनाक्रम को जीवन्त किया गया, साथ ही बच्चों को गांधी जी के स्वरूप बनाकर यात्रा प्रदर्शनी में स्काउट्स की तरफ से रघुपति राघव राजा राम धुन का गायन किया गया.

पढ़ें.सेना में भर्ती होने के लिए दौड़े 3200 युवा, कुछ पास तो कुछ निराश

इस मौके पर विकास अधिकारी रोमा सहारण,तहसीलदार, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश चौहान, सांख्यकीय अधिकारी विकास कुमार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अनीता वर्मा, सुरेंद्र बराला, सुनील कलावटीया, महिपाल मीणा, और विद्यार्थियों सहित लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details