सीकर.जिले में बुधवार को सूचना और जनसंपर्क कार्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर रामधुन और प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और स्वच्छता का संदेश दिया गया.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि हम सबको महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए. आज की युवा पीढ़ी इन महापुरूषों से प्रेरणा लेकर इनके जीवन को पढ़े. इनकी जीवनी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इसके साथ लोगों को स्वच्छता अपनाने को लेकर शपथ दिलाई.