राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: सूचना और जनसंपर्क कार्यालय में गांधी और शास्त्री जयंती पर रामधुन और प्रभातफेरी का आयोजन - गांधी जयंती 2019

सीकर जिले में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सूचना और जनसंपर्क कार्यालय में रामधुन और प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. साथ ही लोगों को गांधी और शास्त्री के जीवन से सीख लेने की बात भी कही गई.

gandhi jayanti celebration in sikar,सीकर में गांधी जयंती

By

Published : Oct 2, 2019, 3:53 PM IST

सीकर.जिले में बुधवार को सूचना और जनसंपर्क कार्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर रामधुन और प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और स्वच्छता का संदेश दिया गया.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि हम सबको महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए. आज की युवा पीढ़ी इन महापुरूषों से प्रेरणा लेकर इनके जीवन को पढ़े. इनकी जीवनी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इसके साथ लोगों को स्वच्छता अपनाने को लेकर शपथ दिलाई.

गांधी और शास्त्री जयंती पर रामधुन और प्रभातफेरी का हुआ आयोजन

पढ़ें- गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जय प्रकाश, सूचना जनसंपर्क अधिकारी पूरणमल, महिला- बाल विकास विभाग की उपनिदेशक इंदिरा शर्मा सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया. इस अवसर पर बच्चों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. साथ ही प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की बात भी कहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details