राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद गहलोत सरकार का काउंटडाउन भी शुरू : गजेंद्र सिंह शेखावत - गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को सीकर में प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

By

Published : May 1, 2019, 11:53 PM IST

सीकर. केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद मौजूदा गहलोत सरकार का काउंटडाउन भी शुरू हो जाएगा. गहलोत सरकार के टूटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे-आगे देखिए क्या होता है.

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद गहलोत सरकार का भी काउंटडाउन हो जाएगा शुरू : गजेंद्र सिंह शेखावत

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने किसानों और युवाओं सभी से वादाखिलाफी की है. जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा. और लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार को चैन से नहीं बैठने देगी. और मुझे तो आशंका है कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा को मजबूत किया है. आतंकवादियों को सिरे से खत्म करने से पहले हमारी सरकार चैन से नहीं बैठेगी. आपको बता दें कि सीकर के जिला स्टेडियम में 3 मई को प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होनी है. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सीकर दौरे पर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details