सीकर. शहर के आनंद नगर इलाके में चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया. चोर दुकान से करीब 4 लाख के गहने चोरी करके ले गए. वहीं चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक आनंद नगर में सुभाष कुमार की ज्वेलरी की दुकान है. शुक्रवार रात को वह दुकान बंद कर अपने घर गए थे. सुबह जब वापस पहुंचे, तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले. अंदर जाकर देखा तो काफी सामान चोरी हुआ मिला और करीब चार लाख रुपए के गहने गायब मिले. चोरों ने दुकान का सेंट्रल लॉक काटने के लिए वेल्डिंग मशीन का सहारा लिया.