सीकर.जिले की दादिया थाना पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर लूटपाट करने के मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी. इन्होंने 1 जनवरी को अपहरण की वारदात की थी उसके बाद से फरार चल रहे थे.
दादिया थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि 1 जनवरी को लालासी गांव का रहने वाला पंकज अपने तीन साथियों के साथ गाड़ी लेकर जा रहा था. रास्ते में इनकी आपस में कहासुनी हो गई और इसी दौरान उसके साथियों ने कुछ लोगों को फोन करके बुलाया और दो गाड़ियों में सवार होकर बदमाश वहां पर पहुंचे. इन लोगों ने पंकज के साथ जमकर मारपीट की और उसकी गाड़ी और पैसे लूट कर फरार हो गए.