राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास, शहर के 15 वार्ड जुड़ेंगे - निकाय चुनाव

सीकर में सोमवार को बस डिपो के पास से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया गया. विधायक राजेंद्र पारीक ने इसका शिलान्यास किया. इस प्लांट से सीकर शहर के 15 वार्डों में सीवरेज की समस्या का निदान होगा.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Sikar's latest Hindi news
सीकर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास

By

Published : Feb 8, 2021, 7:54 PM IST

सीकर. शहर में सोमवार को बस डिपो के पास से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास हुआ. इस प्लांट के बनने के बाद सीकर शहर के 15 वार्डों में सीवरेज की समस्या का निदान हो पाएगा और लोगों को गंदे पानी और जलभराव से निजात मिलेगी. विधायक राजेंद्र पारीक ने इसका शिलान्यास किया.

सीकर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास

शहर में बस डिपो के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ-साथ हाउसिंग बोर्ड के सौंदर्य करण कार्यक्रम का भी शिलान्यास किया गया. इस मौके पर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि शहर में लंबे समय से पिपराली रोड नवलगढ़ रोड पर जलभराव की समस्या है और इस प्लांट से इन दोनों इलाकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. इसके साथ साथ 15 वार्डों की समस्या दूर हो जाएगी.

पढ़ें-सीकर में गैंगवार की बड़ी साजिश नाकाम, वारदात से पहले दो बदमाश गिरफ्तार

विधायक ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड इलाका लंबे समय से बदहाल था और अब इसके सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू किया जा रहा है. सभापति जीवन खान ने इस मौके पर कहा कि 1 साल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा कर लिया जाएगा. प्रदेश में निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत के सवाल पर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि भाजपा का झूठ लोगों के सामने आ चुका है और अब लोग भाजपा से दूरी बनाने लगे हैं. इस दौरान उपसभापति अशोक चौधरी पार्षद सजाउद्दीन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details