सीकर. शहर में सोमवार को बस डिपो के पास से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास हुआ. इस प्लांट के बनने के बाद सीकर शहर के 15 वार्डों में सीवरेज की समस्या का निदान हो पाएगा और लोगों को गंदे पानी और जलभराव से निजात मिलेगी. विधायक राजेंद्र पारीक ने इसका शिलान्यास किया.
शहर में बस डिपो के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ-साथ हाउसिंग बोर्ड के सौंदर्य करण कार्यक्रम का भी शिलान्यास किया गया. इस मौके पर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि शहर में लंबे समय से पिपराली रोड नवलगढ़ रोड पर जलभराव की समस्या है और इस प्लांट से इन दोनों इलाकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. इसके साथ साथ 15 वार्डों की समस्या दूर हो जाएगी.