सीकर. हाल ही में शुरू हुए सीकर के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को पहली बार शपथ समारोह आयोजित की गई. इस दौरान सभी नए स्टूडेंट को शपथ दिलाई गई और चिकित्सकों ने शपथ ली. कॉलेज के प्राचार्य ने सभी को शपथ दिलाई.
सीकर मेडिकल कॉलेज में शपथ समारोह प्राचार्य डॉक्टर के के वर्मा ने बताया कि कॉलेज में पहली बार शपथ समारोह आयोजित किया गया है. इस दौरान सभी नए स्टूडेंट को शपथ दिलाई गई. यह शपथ इसलिए दिलाई जाती है कि स्टूडेंट में मानव शरीर के प्रति सम्मान हो. सभी स्टूडेंट को पहली बार व्हाइट कोट एप्रीन पहनाई गई और इस की शपथ दिलाई गई.
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य होता है, जो मानव शरीर की सेवा का मौका हमें दिया गया है, उस शरीर के प्रति सबसे पहले सम्मान हो. डॉक्टर के साथ जिंदा और मृत दोनों तरह के मानव शरीर आते हैं. इन दोनों के प्रति मन में सम्मान हो और उसी तरीके से अगर जिंदा है, तो सम्मान से उसका इलाज करें.
पढ़ें-केवल पत्थर लगाने से नहीं होती वाहवाही, जनता सब जानती है : राजेंद्र राठौड़
प्राचार्य ने कहा कि सभी डॉक्टर्स को भी इसके साथ-साथ शपथ दिलाई जाती है और उन्हें भी अपनी पुरानी शपथ की याद दिलाई जाती है. प्राचार्य ने कहा कि पहली बार सीकर का मेडिकल कॉलेज शुरु हुआ है, इसलिए यहां पर यह समारोह पहली बार आयोजित हुआ है. इस दौरान एसके अस्पताल के पीएमओ सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे.