श्रीमाधोपुर (सीकर).अपना घर द्वार और खेती बाड़ी छोड़कर, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने को किसान मजबूर हैं. इसके बाद भी सरकार चेत नहीं रही है. किसान, कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ है. साथ ही सरकार इन कानूनों को वापस नहीं ले रही है, जिस कारण किसानों ने केंद्र सरकार को झटका देने के लिए टोल प्लाजा को अपने कब्जे में लेकर टोल फ्री करा दिया है.
बता दें कि बुधवार शाम 4 बजे से संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं और किसान सभा के जिला कमेटी सदस्य पूर्ण सिंह कुड़ी के नेतृत्व में आसपास के किसान गढ़टकनेट टोल प्लाजा पर आकर किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन पड़ाव पर बैठ गए. इन किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाए. एमएसपी की गारंटी का कानून लागू हो, बिजली विधेयक वापस लिया जाए. इन मांगों को लेकर किसानों ने यह पड़ाव शुरू कर टोल फ्री कराया है.