सीकर.शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए सीकर से मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान रवाना हुए. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान यहां से रवाना हुए और अब महापड़ाव में शामिल होंगे.
किसान आंदोलन में शामिल होने शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए किसान... सीकर शहर और आसपास के इलाकों के किसान सीकर में पिपराली बाईपास पर जमा हुए और यहां से बसों और गाड़ियों से रवाना हुए. यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कहा कि पिछले 70 दिन से किसानों का आंदोलन चल रहा है. सरकार तानाशाही तरीके से अब आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं और कुछ लोग उन्हें बदनाम करने पर तुले हैं.
पढ़ें:कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन मामला, आंदोलनकारियों के लिए पहुंचाया जाएगा पीने का पानी
उन्होंने कहा कि सीकर जिले से आज हजारों की संख्या में किसान शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो रहे हैं और पहले से भी जिले के काफी किसान वहां मौजूद है. सीकर शहर के अलावा जिले के अलग-अलग इलाकों से किसान रवाना हुए. नीमकाथाना, खंडेला, श्रीमाधोपुर और दांतारामगढ़ इलाके के किसान सीधे ही दिल्ली रवाना हो गए. सीकर के किसान नेता कामरेड अमराराम पहले से शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे महापड़ाव में शामिल है. 2 महीने से लगातार वहीं पर डटे हुए हैं. इसके साथ-साथ अगले कुछ दिन भी किसान लगातार दिल्ली के लिए रवाना होंगे.