राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसानों की भूमि पर 40 साल पहले बने बाइपास का मुआवजा अब तक नहीं मिला - किसानों का धरना प्रदर्शन

सीकर के कांवट कस्बे में किसानों का गुस्सा चरम पर है. बात कुछ ऐसी है कि 40 साल पहले किसानों की भूमि पर बाइपास बनवा दिया गया और उन्हें मुआवजा भी नहीं दिया गया, जिसे लेकर किसान गुस्से में हैं और मजबूरन उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

खण्डेला की खबर, सीकर की खबर, farmers erupted, non-compensation of land bypass, sikar news, khandela news

By

Published : Sep 21, 2019, 9:36 AM IST

खण्डेला (सीकर).कांवट कस्बे में 40 साल पहले किसानों की भूमि में बनी बाइपास सड़क का मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला है. इससे आक्रोशित किसान, अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा देने की मांग को लेकर शनिवार को ढाणी लाम्बा की तन प्रीतमपुरी में सरपंच भोलाराम लाम्बा के नेतृत्व में प्रदर्शन किए.

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना

किसानों ने बताया कि करीब 40 साल पहले उनकी भूमि से पीडब्ल्यूडी ने कांवट बाईपास का निर्माण करवाया था. कुछ सालों बाद ही सड़क को दोबारा से चौड़ी कर विभाग ने सड़क से खेतड़ी-जयपुर स्टेट हाइवे संख्या 13 भी इधर से निकाल दिया. इसी के चलते किसान मुआवजे की मांग को लेकर राजस्व और पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय में सालों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सड़क बनने के 40 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला.

पढ़ें:जयपुरः पीएचईडी के ‘रेसवार्म‘ को मिला एप्रीसिएशन अवार्ड

किसानों ने जब इसकी शिकायत संपर्क पोर्टल पर की तो उन्हें जवाब मिला कि विभाग ने किसानों की भूमि अधिग्रहण की ही नहीं है. ऐसा जवाब सुनकर किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और मजबूरन उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा हैं. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया तो वो स्टेट हाइवे 13 को जाम कर प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details