राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर की 12 पंचायत समितियों और एक जिला परिषद में चार चरणों में होंगे चुनाव - सीकर में पंचायती राज चुनाव

सीकर की 12 पंचायत समितियों और एक जिला परिषद में चुनाव की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है. इन पंचायत समितियों में 4 चरणों में चुनाव होने हैं, जिनमें प्रशासन ने 2334 मतदान केंद्र बनाए हैं. जिले के 375 ग्राम पंचायतों के मुख्यालय पर ही मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Sikar news, Panchayat raj election, Panchayat Committees
सीकर की 12 पंचायत समितियों और एक जिला परिषद में चार चरणों में होंगे चुनाव

By

Published : Oct 27, 2020, 9:18 AM IST

सीकर.जिले की 12 पंचायत समितियों और एक जिला परिषद में पंचायत चुनाव की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है. इन पंचायत समितियों में 4 चरणों में चुनाव होने हैं, जिनमें प्रशासन ने 2334 मतदान केंद्र बनाए हैं. जिले के 375 ग्राम पंचायतों के मुख्यालय पर ही मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि जिले के ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव हो चुके हैं, लेकिन अब जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव करवाए जाने हैं.

सीकर की 12 पंचायत समितियों और एक जिला परिषद में चार चरणों में होंगे चुनाव

सीकर जिले की 12 पंचायत समितियों में से पहले चरण में खंडेला पाटन और नीमकाथाना पंचायत समिति के लिए चुनाव होगा. दूसरे चरण में फतेहपुर और धोद पंचायत समिति को शामिल किया गया है. तीसरे चरण में जिले की पिपराली दातारामगढ़ पलसाना और अजीतगढ़ पंचायत समिति के लिए चुनाव होगा और चौथे चरण में श्रीमाधोपुर लक्ष्मणगढ़ और नेछवा के लिए मतदान होगा.

इन पंचायत समितियों में बनाए गए नए वार्ड

सीकर जिले की खंडेला पंचायत समिति की 45 ग्राम पंचायतों के लिए 39 पंचायत समिति सदस्य वार्ड बनाए गए हैं. पाटन की 22 ग्राम पंचायतों के लिए 17 वार्ड बनाए गए हैं और नीमकाथाना की 33 ग्राम पंचायतों के लिए 27 वार्ड बनाए गए हैं. फतेहपुर की 34 ग्राम पंचायतों के लिए 27 और धोद की 57 ग्राम पंचायतों के लिए 41 वार्ड बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-नगर निगम चुनाव : BJP के संकल्प पत्र से वसुंधरा 'गायब', सवाल पूछने पर मेघवाल ने कहा- धन्यवाद

पिपराली पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के लिए 21, दातारामगढ़ पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों के लिए 27 पलसाना पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों के लिए 25 और अजीतगढ़ पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के लिए 23 वार्ड बनाए गए हैं। लक्ष्मणगढ़ की 35 ग्राम पंचायतों के लिए 25 श्रीमाधोपुर की 22 ग्राम पंचायतों के लिए 23 और नेछआ की 18 ग्राम पंचायतों के लिए 15 वार्ड बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details