राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकरः घर-घर में अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज, कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए मांगी दुआ - ईटीवी भारत की खबर

देशभर में ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. सीकर में भी घर-घर में इस त्यौहार के मौके पर नमाज अदा की गई. इस बार इस त्योहार पर कोरोना वायरस का असर साफ देखा गया और लोगों ने दूर से ही ज्यादातर मुबारकबाद दी.

सीकर में ईद उल अजहा, Eid ul Azha in Sikar
घर में अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज

By

Published : Aug 1, 2020, 1:40 PM IST

सीकर.देशभर में आज ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है.सरकार की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. इस वजह से लोगों ने घरों में ही ईद उल अजहा की नमाज अदा की. इस बार मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की गई.

घर में अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज

नमाज के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी और खास तौर पर कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए भी प्रार्थना की. लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने के लिए घरों में ही पहुंचे और खास बात यह रही कि इस बार लोगों ने गले मिलने से भी परहेज किया. दूर से ही ईद की मुबारकबाद दी गई.

पढ़ेंः सीकरः नेशनल हाइवे पर पहुंची सैकड़ों गायें, जाम की बनी स्थिति

सीकर में सभापति जीवन खान के घर भी बधाई देने वाले काफी लोग पहुंचे. यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग से ही बैठने की व्यवस्था की गई थी. मुस्लिम समाज के बुजुर्गों ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही इस बार ईद का त्योहार मनाया गया है.

पढ़ेंःकोटा: गाय से टकराकर युवक हुआ था जख्मी, इलाज के दौरान मौत

ईद की नमाज अदा करने के बाद दे घर-घर में कुर्बानी दी गई. सीकर जिले के ज्यादातर लोग कमाने के लिए खाड़ी देशों में जाते हैं और इस बार बहुत से लोग विदेश में होने के कारण है घर में ईद नहीं मना सके क्योंकि काफी देशों की विमान सेवा बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details