सीकर. फिल्म पानीपत को लेकर हो रहे विवाद में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बड़ा बयान दिया है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि फिल्म में महाराजा सूरजमल का चित्रण गलत तरीके से किया गया है. इस बारे में डोटासरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इसको लेकर ट्वीट किया है.
बता दें कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि राजस्थान की आन बान शान के प्रतीक महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्म पानीपत में चित्रित किया गया है. डोटासरा ने कहा कि यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महाराजा सूरजमल राजस्थान की वीरता, पराक्रम और शौर्य के किस्से कण-कण में विद्यमान हैं. डोटासरा ने कहा कि फिल्म के निर्देशक को तुरंत प्रभाव से माफी मांग कर इस गलती को ठीक करना चाहिए.