राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार का प्राथमिक उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा गांव का विकास : गोविंद सिंह डोटासरा - sikar news

सीकर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को जनसुनवाई की. इस दौरान मंत्री ने पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को समर्थन देने का आह्वान किया. मंत्री ने ये भी कहा, कि जनता को सरकार के साथ कड़ी से कड़ी जोड़नी चाहिए.

सीकर पंचायत चुनाव, गोविंद सिंह डोटासरा,public hearing in sikar, sikar news
गोविंद सिंह डोटासरा ने की जन सुनवाई

By

Published : Jan 12, 2020, 2:26 PM IST

सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है, कि प्रदेश में पंचायत राज चुनाव में प्रदेश की जनता में जोश है, वह सरकार के साथ कड़ी से कड़ी जोड़ना चाहती है. डोटासरा ने कहा, कि हालांकि अभी जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव नहीं हो रहे हैं, लेकिन सरपंच के चुनाव में भी ज्यादातर जगह कांग्रेस के समर्थित सरपंच जीतकर आएंगे.

गोविंद सिंह डोटासरा ने की जन सुनवाई

शिक्षा मंत्री ने रविवार को अपने सीकर स्थित आवास पर जनसुनवाई की. यहां पर उन्होंने लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया. मंत्री ने इस दौरान पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को समर्थन देने का आह्वान किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का सबसे ज्यादा फोकस ग्रामों के विकास पर है. इसी कड़ी में जनता को भी सरकार के साथ कड़ी से कड़ी जोड़नी चाहिए.

यह भी पढ़ें. CAA के समर्थन में बीजेपी की जन जागरण संगोष्ठी, वक्ताओं ने कहा- कानून को लेकर किया जा रहा दुष्प्रचार

साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा, कि गांव का विकास तभी संभव हो पाएगा, जब लोग सरकार के साथ कड़ी से कड़ी जोड़ेंगे. उन्होंने कहा, कि मौजूदा सरकार ने जिले को कई सौगातें दी हैं. वहीं आने वाले समय में भी सीकर का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इस दौरान डोटासरा ने सरकार के 1 साल की उपलब्धियां भी गिनाईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details