सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है, कि प्रदेश में पंचायत राज चुनाव में प्रदेश की जनता में जोश है, वह सरकार के साथ कड़ी से कड़ी जोड़ना चाहती है. डोटासरा ने कहा, कि हालांकि अभी जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव नहीं हो रहे हैं, लेकिन सरपंच के चुनाव में भी ज्यादातर जगह कांग्रेस के समर्थित सरपंच जीतकर आएंगे.
शिक्षा मंत्री ने रविवार को अपने सीकर स्थित आवास पर जनसुनवाई की. यहां पर उन्होंने लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया. मंत्री ने इस दौरान पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को समर्थन देने का आह्वान किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का सबसे ज्यादा फोकस ग्रामों के विकास पर है. इसी कड़ी में जनता को भी सरकार के साथ कड़ी से कड़ी जोड़नी चाहिए.