राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्कूल खुलते ही निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री, कहा- सरकार के दिशा-निर्देशों की करनी होगी पालना

राज्य सरकार के आदेश के बाद सोमवार से प्रदेश में स्कूल और कोचिंग संस्थान खोले गए. स्कूल खोलने के बाद सीकर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने स्कूलों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों को कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन करना होगा.

Rajasthan School Reopening, govind singh dotasra reached to schools
स्कूल खुलते ही निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री...

By

Published : Jan 18, 2021, 12:16 PM IST

सीकर.राज्य सरकार के आदेश के बाद सोमवार से प्रदेश में स्कूल और कोचिंग संस्थान खोले गए. स्कूल खोलने के बाद सीकर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने स्कूलों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों को कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन करना होगा.

सीकर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने स्कूलों का निरीक्षण किया...

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सीकर में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहुंचे. यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने विद्यालय के स्टाफ के साथ-साथ में छात्र-छात्राओं से भी बात की और सरकार की ओर से जारी की गई एसओपी के संबंध में व्यवस्थाएं देखी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है. सभी स्कूलों को इसी तरह से गाइडलाइन का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूल सरकार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. आगामी बजट सत्र में इसे और ज्यादा बढ़ाया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल से अभिभावकों को पैसे की बड़ी बचत हो रही है. सरकारी स्कूलों को प्रोत्साहन मिल रहा है.

पढ़ें:Rajasthan School Reopening : 10 महीने बाद आज से खुलेंगे स्कूल, फॉलो करने होंगे ये नियम

स्कूल के लिए की घोषणाएं

शिक्षा मंत्री ने सीकर के इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए कई घोषणाएं की. स्कूल के स्टाफ ने खेल सुविधाओं के लिए बजट की मांग की थी. इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक-दो दिन में ही बजट जारी कर दिया जाएगा. स्कूल की मरम्मत के लिए भी इसी महीने बजट जारी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details