सीकर.शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जिस वक्त स्कूल बंद किए गए थे. उस वक्त स्कूलों में काफी मात्रा में पोषाहार पड़ा हुआ था. उस वक्त सभी जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया था कि इसका उपयोग दूसरी जगह किया जाए.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का बयान... उन्होंने कहा कि अब निर्देश जारी किए गए हैं कि यह पोषाहार कहीं भी खराब नहीं होने चाहिए. इसका वितरण प्रशासन जरूरतमंदों में करे. इसके लिए सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
यह भी पढ़ेंःPM पर रघु शर्मा के बयान की शेखावत ने की निंदा, कहा- प्रधानमंत्री के बारे में झूठ फैलाना लोकतंत्र का अपमान है
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीकर में जल्द ही कोरोना वायरस की जांच की लैब शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन की बैठक में भी यह निर्देश दिए गए हैं और लैब का पूरा सामान आ चुका है. सामान आने के बाद अब इसे शुरू करना है और प्रशासन को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इसे शुरू किया जाए. जिससे कि सैंपल की रिपोर्ट तुरंत मिल सके.