सीकर.राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती के उस बयान पर कड़ा पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजस्थान के मुख्यमंत्री राजनीति करने के लिए मजदूरों को दूसरे राज्य से ला रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि जब PM मोदी खुद मुख्यमंत्री की तारीफ कर चुके हैं, तो फिर सासंद जी के इस तरह के बयान पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.
शिक्षा मंत्री ने सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि PM मोदी ने अचानक से टीवी पर आकर लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी. इसके लिए लोगों को 2 दिन का समय देना चाहिए था. जिससे कि मजदूर और अन्य लोग अपने राज्यों में जा सकते थे. इसके कारण ही सबसे ज्यादा अव्यवस्था हुई है. लेकिन सीकर के सांसद राज्य सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. जबकि खुद PM मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री की तारीफ की है.
सांसद पर आरोप लगाते हुए डोटासरा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता केवल केंद्र सरकार के फंड में पैसा दे रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्री सहायता कोष में पैसा नहीं दे रहे हैं. अगर उन्हें यहां की जनता की सेवा करनी है, तो यहां के फंड में पैसा देना चाहिए. लेकिन भाजपा केवल राजनीति करना जानती है.